मुख्यमंत्री ने पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयन्ती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

लखनऊ: 31 अक्टूबर, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयन्ती के अवसर पर जी0पी0ओ0 स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सनातन काल से भारत दुनिया का मार्गदर्शक रहा है। सैकड़ों वर्षों की गुलामी के उस काल खण्ड में जब भारत की अखण्डता को आंच आयी, तब उस अखण्डता के शिल्पकार के रूप में भारत माता के महान सपूत लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल भारत की एकता और अखण्डता के सूत्रधार रहे हैं। उनके इस कार्य के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात में सरदार सरोवर बांध पर दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित कराने का कार्य किया है, जिससे देश और दुनिया के लोग सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व से अवगत हो सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा का निर्माण पूरे देश के किसानों, नौजवानों, मजदूरों और आम नागरिक द्वारा लौह दान के एकत्रीकरण के फलस्वरूप हुआ। इसके मा...