Posts

Showing posts from October, 2019

मुख्यमंत्री ने पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयन्ती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

Image
लखनऊ: 31 अक्टूबर, 2019   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयन्ती के अवसर पर जी0पी0ओ0 स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सनातन काल से भारत दुनिया का मार्गदर्शक रहा है। सैकड़ों वर्षों की गुलामी के उस काल खण्ड में जब भारत की अखण्डता को आंच आयी, तब उस अखण्डता के शिल्पकार के रूप में भारत माता के महान सपूत लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल भारत की एकता और अखण्डता के सूत्रधार रहे हैं। उनके इस कार्य के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात में सरदार सरोवर बांध पर दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित कराने का कार्य किया है, जिससे देश और दुनिया के लोग सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व से अवगत हो सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा का निर्माण पूरे देश के किसानों, नौजवानों, मजदूरों और आम नागरिक द्वारा लौह दान के एकत्रीकरण के फलस्वरूप हुआ। इसके मा...

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

Image
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदैव सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे। Narendra Modi ✔ @narendramodi देशवासियों को दीपावली के पावन अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे। Wishing you all a Happy # Diwali .

राज्यपाल ने गणमान्य नागरिकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट कर दीपावली की बधाइयाँ दी

Image
लखनऊः 27 अक्टूबर, 2019  दीपावली के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में प्रदेश के मंत्रिगण, गणमान्य नागरिकों, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों नेे भेंट कर उन्हें बधाइयाँ दी।  राज्यपाल से महापौर लखनऊ श्रीमती संयुक्ता भाटिया, नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टण्डन, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह, सुल्तानपुर से विधायक श्री सीताराम एवं श्री देवमणि, प्रमुख सचिव श्री नवनीत सहगल, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति श्री एस0पी0 सिंह, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एम0एल0बी0 भट्ट, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की कुलपति प्रो0 नीलिमा गुप्ता, स्वामी मुरारी दास, डाॅ0 शिव शंकर त्रिपाठी, अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण, पत्रकारगण सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने भेंटकर दीपावली की बधाई दी। इससे पूर्व राज्यपाल ने अपर मुख्य सचिव श्री हेमन्त राव सहित राजभवन के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बच्चों से भेंट कर दीपावली की बधाइयों का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने बच्चों को उपहार स्वर...

मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों में तेजी से आयी कमी – अवनीश कुमार अवस्थी

लखनऊः 23 अक्टूबर 2019 अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी जी ने आज लोकभवन स्थित कमाण्ड सेंटर मे आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाईन के लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों को शीघ्रता के साथ निस्तारित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशन से लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों के निस्तारण में तेजी आयी है। विगत महीनों में लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणो का निस्तारण प्राथमिकता से कराया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप आज लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों की संख्या में काफी कमी आयी है। अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों को समयबद्ध रूप से निस्तारित कराया गया। जिससे विगत तीन माह में गृह विभाग के लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों की संख्या में काफी कमी आयी है।उल्लेखनीय है कि पूर्व में आईजीआरएस के डिफाल्टर प्रकरणों की संख्या 4500 से 4700 तक थी, जिसकी निरन्तर समीक्षा कर तथा फील्ड स्तर तक जाकर निस्तारण करने के उपरान्त अब डिफाल्टर प्रकरणों की संख्या 666 तक आ गयी है। श्री अवस्थी जी ने लम्बित एवं डि...

मुख्यमंत्री ने स्व0 श्री कमलेश तिवारी के परिवार की मदद के लिए उनकी पत्नी को तात्कालिक रूप से 15 लाख रु0 की आर्थिक सहायता दिये जाने तथा परिवार को तहसील महमूदाबाद, जनपद सीतापुर में एक आवास की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिये

Image
लखनऊ: 23 अक्टूबर, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्व0 श्री कमलेश तिवारी के परिवार की मदद के लिए उनकी पत्नी को तात्कालिक रूप से 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने तथा परिवार को तहसील महमूदाबाद, जनपद सीतापुर में एक आवास की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को यह सख्त निर्देश दिये हैं कि स्व0 श्री कमलेश तिवारी की हत्या के अपराध में गिरफ्तार किये गये मुख्य हत्यारों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि साजिश में शामिल अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी अभियोजन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

उल्लुओं पर भारी पड़ती है दीवाली की तंत्र-सिद्धि

Image
अन्धविश्वास के चलते खतरे में है उल्लुओं का वज़ूद,          दीपावली पर्व हर्षोल्लास का त्यौहार है। सनातन परम्परा में इस पर्व का अत्यधिक महत्त्व है। यह पर्व धार्मिक मान्यताओं के साथ-साथ स्वच्छता और पर्यावरण संक्षरण की प्रेरणा देता है। यहीं एक दूसरा पहलू भी है। हर्षोल्लास के इस पर्व को अन्धविश्वास के नजरिये से देखने वाले लोगों के कृत्य प्रकृति पर भारी पड़ते हैं। दीवाली पर प्रकृति का विशिष्ट जंतु उल्लू ऐसे अंधविश्वासियों के निशाने पर आ जाता है। हर दीवाली की तरह इस दीवाली पर भी दुर्लभ वन्य प्राणी उल्लू के जीवन पर खतरा मंडराने लगा है।       लखनऊ तथा इसके सीमावर्ती जिलों में पक्षी तस्करों के द्वारा इनकी अवैध खरीद-फरोख्त अपने चरम पर है। इस समय पक्षी बाजार में एक उल्लू की कीमत रु. 8000 से लेकर कुछ विशेष प्रजाति वाले उल्लू को रु.45000 तक में बेचा जा रहा है। उल्लू का यह बाज़ारीकरण वन्यजन्तु संरक्षण की अवधारणा को आहत करता है। यह महज़ लोगों के अन्धविश्वास की वजह से ही है। कुछ तांत्रिकों द्वारा यह बताया जाता है कि दीपावली में महानिशीथकाल...

संस्कृति नीति को अंतिम रूप देने से पहले संस्कृति के विशेषज्ञों से विचार-विमर्श किया जाए तथा उनके सुझावों को इसमें शामिल किया जाए: मुख्यमंत्री

Image
लखनऊ: 22 अक्टूबर, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां ‘उत्तर प्रदेश संस्कृति नीति-2019’ के ड्राफ्ट के प्रस्तुतिकरण का अवलोकन करते हुए कहा कि इस नीति को अंतिम रूप देने से पहले संस्कृति के विशेषज्ञों से विचार-विमर्श किया जाए तथा उनके सुझावों को इसमें शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि संस्कृति एक गूढ़ विषय है, यह ‘वे आॅफ लाइफ’ है। अतः संस्कृति नीति के तहत इसे ठीक से परिभाषित किया जाए और इसकी व्याख्या भी की जाए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की संस्कृति नीति तथा यदि देश के किसी अन्य राज्य में संस्कृति नीति मौजूद हो तो उसका भी अध्ययन कर लिया जाए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का इतिहास अत्यन्त समृद्ध है। यहां के विभिन्न जनपदों में ऐतिहासिक स्थल और धरोहरें मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक कलाओं की दृष्टि से भी अत्यन्त समृद्ध है। अतः इस नीति के तहत स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन देने का कार्य भी किया जाए। मुख्यमंत्री जी के समक्ष ‘उत्तर प्रदेश संस्कृति नीति-2019’ का प्रस्तुतिकरण करते हुए प्रमुख सचिव संस्कृति ने उन्हें इसके उद्देश्य के विषय में अवगत क...

वन विभाग, सीमा सुरक्षा बल तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम को भारत-नेपाल सीमा सड़क के सम्बन्ध में निरीक्षण किए जाने के निर्देश

Image
लखनऊ: 22 अक्टूबर, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वन विभाग, सीमा सुरक्षा बल तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम को भारत-नेपाल सीमा सड़क के पुनःसंरेखण के सम्बन्ध में निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उन मार्गों का भी निरीक्षण कर लिया जाए, जो भारत-नेपाल सीमा पर पूर्व से विद्यमान हैं। उन्होंने कहा कि वन तथा वन्य जीवों की सुरक्षा एवं संरक्षण के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों का सुदृढ़ीकरण किया जाना आवश्यक है। इसके दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा सड़क का निर्माण किए जाने के सम्बन्ध में निर्णय लेते हुए प्रस्ताव दिया जाए, जिसे भारत सरकार को भेजा जा सके। मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर भारत-नेपाल सीमा सड़क के पुनःसंरेखण के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के पश्चात संरेखण में वांछित परिवर्तन इस प्रकार किया जाए कि पूर्व में विद्यमान मार्गों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ पर्यावरण, वन और वन्य जीवों को हानि न पहुंचे और कनेक्टिविटी बेहतर हो। उन्हांेंने भारत-नेपाल सीमा सड़क को ‘आॅल वेदर रोड’ ...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यहां लोक भवन में सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक लिए महत्वपूर्ण निर्णय

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय लखनऊ: 22 अक्टूबर, 2019  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आज यहां लोक भवन में सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए:- जनपद अयोध्या के दीपोत्सव मेले का प्रान्तीयकरण किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मंत्रिपरिषद ने जनपद अयोध्या के दीपोत्सव मेले का प्रान्तीयकरण किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। मंत्रिपरिषद ने इस सम्बन्ध में अधिसूचना की अन्तर्वस्तु में संशोधन/परिवर्तन के लिए मुख्यमंत्री जी को अधिकृत करने का भी निर्णय लिया है। इस मेले के महत्व को देखते हुए मुख्यमंत्री जी द्वारा इस मेले के प्रान्तीयकरण की घोषणा की गयी थी। ज्ञातव्य है कि जिलाधिकारी, अयोध्या द्वारा अपने पत्र दिनांक 15 जनवरी, 2019 एवं 03 जुलाई, 2019 के माध्यम से दीपोत्सव मेला, जिला अयोध्या का प्रान्तीयकरण किये जाने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया। वर्तमान समय में दीपोत्सव मेले का आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा किया जाता है। मेले के अन्तर्राज्यीय स्वरूप के दृष्टिगत इसकी समुचित व्यवस्था एवं सफल आयोजन हेतु मुख्यमंत्री ...

राष्ट्रहित व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष बने हरदीप सिंह

Image
लखनऊ दिनांक 21/10/2019 दिन सोमवार दोपहर 2:00 बजे से राष्ट्रहित व्यापार मण्डल द्वारा प्रेस क्लब लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के मनोनयन एवं प्रकोष्ठों के गठन का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के संरक्षक सर्वजीत सिंह सूर्यवंशी मैजूद हुए, बैठक को संबोधित कर रहे श्री सिंह ने बताया, की आयोजन का मुख्य उदेश्य प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश हरदीप सिंह के मनोनयन एवं, महिला प्रकोष्ठ से प्रभारी श्वेता सिंह, अध्यक्ष अनुपम सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद तिवारी को मनोनयन पत्र प्रदान कर सभी की घोषणा करना था, जो राष्ट्रीय संरक्षक द्वारा दिया गया, गठन प्रकिया में उतरा प्रदेश से  प्रदेश अध्यक्ष हरदीप सिंह  को बनाया गया, प्रदेश के प्रकोष्ठों के गठन में  महिला प्रदेश प्रभारी श्वेता सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद तिवारी,   महिला प्रकोष्ठ से अनुपम सिंह को दोबारा अध्यक्ष बनाया गया , सभी की घोषण राष्ट्रीय संरक्षक श्री सर्वजीत सिंह सूर्यवंशी द्वारा की प्रेस क्लब लखनऊ में पत्र देकर एवं फूल माला पहना कर किया गया,,  प्रदेश अध्यक्ष बनते ही, सरदार हरदीप सिंह  ने ...

राज्य सरकार ने कमलेश तिवारी की हत्या के मामले को  शीघ्रता के साथ सुलझाने के लिए एस0आई0टी0 का गठन किया

लखनऊ: 18 अक्टूबर, 2019 राज्य सरकार ने हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कमलेश तिवारी की हत्या के मामले को शीघ्रता के साथ सुलझाने के लिए एस0आई0टी0 का गठन कर दिया है। यह जा...

उपराष्ट्रपति ने लोक-लुभावन उपायों के विरुद्ध चेतावनी देते हुए कहा कि इससे विकास पर आने वाले खर्च प्रभावित होंगे

उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने चुनावों की पूर्व-संध्या पर मतदाताओं को लुभाने के लिए लोक-लुभावन उपायों के विरूद्ध आज राजनीतिक दलों को चेतावनी देते हुए कहा कि इससे विकास पर होने वाले खर्च पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। नई दिल्ली स्थित उपराष्ट्रपति भवन में आज बैंगलुरू के कानून के छात्रों से बातचीत करते हुए, उपराष्ट्रपति ने कहा लोकतंत्र को मजबूत करना जनता के हाथ में है। उन्होंने कहा मतदान करना केवल एक अधिकार ही नहीं है, बल्कि उनका उत्तरदायित्व भी है। उन्होंने लोगों से मांग करते हुए कहा कि वे अपने प्रतिनिधियों को चुनते समय 4 सी – करेक्टर (चरित्र), कंडक्ट (व्यवहार), कैलिबर (बुद्धि) और कैपेसिटी (क्षमता) को ध्यान में रखें। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से कुछ लोग अन्य 4 सी – कास्ट (जाति), कम्युनिटी (समुदाय), कैश (धन) और क्रिमिनलिटी (अपराध) को बढ़ावा देकर लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों का चयन करते समय लोगों को सोच-विचार कर निर्णय लेना चाहिए। उपराष्ट्रपति ने राज्य विधानसभाओं और लोकसभा के लिए एक साथ चुनाव कराने पर जोर देते हुए कहा ...

राज्य सरकारों और उद्योग जगत ने चालू वित्त वर्ष में 7 लाख प्रशिक्षुओं को रोजगार देने का संकल्प किया

युवाओं के बीच प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए अब तक तीसरे पक्षों के साथ 22 समझौते किए गए। अप्रेंटिसशिप पखवाड़ा 2019 के तहत 22 राज्यों में 50 से अधिक कार्यशालाएं आयोजित की गईं। राज्य सरकारों और उद्योग जगत की ओर से नई दिल्ली में अप्रेंटिसशिप पखवाड़ा आयोजित किया गया। इसमें चालू वित्त वर्ष में 7 लाख प्रशिक्षुओं को रोजगार देने का संकल्प किया गया। समापन समारोह के साथ यह 15 दिनों का यह आयोजन आज समाप्त हुआ। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री नितिन गडकरी और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। अप्रेंटिसशिप पखवाड़े के बाद प्रशिक्षुओं की संख्या लगभग दोगुनी हो गई। सरकार ने 2016 में अप्रेंटिसशिप अधिनियम, 1961 में व्यापक सुधार किए थे। इस कदम से ढाई वर्षों के दौरान प्रशिक्षुओं की संख्या 7.5 लाख हो गई। अप्रेंटिसशिप पखवाड़े में उद्योग जगत ने 4.5 लाख और राज्य सरकारों ने 2.5 लाख अतिरिक्त प्रशिक्षुओं को रोजगार देने का संकल्प किया। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री ने मांग-आधारित और उद्योग से जुड़े कौशल विकास बढ़...

डॉ. हर्षवर्धन ने ‘ईट राइट इंडिया’ अभियान को मजबूत करने एवं व्‍यापक बनाने के लिए खाद्य सुरक्षा मित्र (एफएसएम) योजना की शुरुआत की

केन्द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज नई दिल्‍ली में विश्‍व खाद्य दिवस 2019 मनाये जाने के लिए आयोजित समारोह में कहा , ‘ आम लोगों तक पहुंच सुनिश्चित कर सकने वाले दिग्‍गजों एवं महत्‍वपूर्ण निकायों को प्रेरित कर हम प्रत्‍येक व्‍यक्ति तक पहुंच सकते हैं। हमें समाज के हर तबके को शामिल करना है ,  ताकि  ‘ ईट राइट इंडिया ’  एक राष्‍ट्रव्‍यापी अभियान बन सके। ’  इस दिवस की थीम है  ‘ शून्‍य भूखमरी वाली दुनिया के लिए स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक भोजन। ’  इस अवसर पर डॉ. हर्षवर्धन ने  ‘ ईट राइट जैकेट ’  और  ‘ ईट राइट झोला ’  के साथ-साथ  ‘ खाद्य सुरक्षा मित्र (एफएसएम) ’  योजना का भी शुभारंभ किया ,  ताकि खाद्य सुरक्षा व्‍यवस्‍था को मजबूत किया जा सके और इसके साथ ही  ‘ ईट राइट इंडिया ’  अभियान को व्‍यापक बनाया जा सके। डॉ. हर्षवर्धन ने विशेष बल देते हुए कहा कि लोगों में बहुप्रती‍क्षित सामाजिक एवं स्‍वभाव संबंधी बदलाव लाने के लिए  ‘ ईट राइट इंडिया ’  अभियान अंतिम जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि यदि सही रणनी...

फील्ड में तैनात सभी अधिकारी 30 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से अपने मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे

लखनऊ: 16 अक्टूबर, 2019 उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि आगामी त्यौहारों आदि के दृष्टिगत फील्ड में तैनात पुलिस सहित सभी अधिकारियों को 30 नवम्बर, 2019 तक, अत्यधिक अपरिहार्य परिस्थिति को छोड़कर, किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत न किया जाए। शासन द्वारा यह निर्देश भी दिए गए हैं कि फील्ड में तैनात सभी स्तर के अधिकारी 30 नवम्बर, 2019 तक अनिवार्य रूप से अपने-अपने मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी।

मुख्यमंत्री की प्रशासनिक और पुलिस के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक

Image
लखनऊ: 16 अक्टूबर, 2019 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि विगत ढाई वर्षाें में राज्य की छवि में सकारात्मक बदलाव आया है, जिसे और भी अच्छा बनाया जा सकता है। इसके लिए व्यापक और समग्र प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की छवि को और बेहतर बनाने के लिए तीन महीने का विशेष अभियान संचालित किया जाए। व्यवस्था को खराब करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को इस अभियान के दौरान चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए। प्रभावी और उद्देश्यपरक कार्रवाई से प्रशासन और पुलिस की छवि में और सुधार होगा। मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत प्रशासनिक और पुलिस नोडल अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में पर्सेप्शन है कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में उच्च व शासन स्तर पर भ्रष्टाचार न्यूनतम हो गया है, लेकिन निचले और स्थानीय स्तर पर आमजन को लाभ नहीं मिला है। सामान्य जनमानस को सुशासन उपलब्ध कराना राज्य सरकार का दायित्व है। इस उद्देश्य से प्रत्येक जनपद में नोडल अधिकारियों की तैनाती की गयी है। इन अधिकारियों द्वारा अ...

डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के लिए 9 शहरों में 14 अधिकृत वर्ल्ड स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर (एडब्ल्यूएसआईटीसी) स्थापित करने की योजना शुरू की

केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता (एमएसडीई )  मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे   ने आज मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के लिए भारत के 9 शहरों में 14 अधिकृत वर्ल्ड स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर (एडब्ल्यूएसआईटीसी )  शुरू करने की घोषणा की। नए संस्थान मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में न केवल विश्व कौशल और भारत की कौशल प्रतियोगिताओं से मुकाबला करने   के लिए उम्मीदवारों को अत्याधुनिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए स्थापित किए जा रहे हैं बल्कि इनका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देने के लिए कौशल परितंत्र विकसित करना भी है। एमईएससी  ( मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्किल काउंसिल) के साथ साझेदारी में स्थापित किए गए आधुनिक एडब्ल्यूएसआईटीसी   उम्मीदवारों को वैश्विक मानकों के अनुसार अपना कौशल बढ़ाने में मदद करेंगे और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को एनएसएफक्यू   स्तर के अनुसार तैयार किया जाएगा, जो उद्योग से जुड़े रहे हों। सभी उम्मीदवारों को चालू परियोजनाओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन इस वर्ष अगस्त में कज़ान में हाल ही में संपन्न विश्व क...

आयकर विभाग ने कर्नाटक में तलाशी अभियान चलाया

आय कर विभाग ने 9 अक्तूबर, 2019 को कर्नाटक में एक विख्यात व्यवसाय समूह पर तलाशी अभियानप चलाया जो विविध शैक्षणिक संस्थानों का संचालन करता है। तलाशी के दौरान सीटों को रूपांतरित किए जाने की कार्यप्रणाली का पता चला जिसमें मूल रूप से एमसीसी द्वारा काउंसलिंग के जरिए योग्यता के आधार पर आवंटित सीटों को गलत तरीके से ड्रॉप ऑउट सिस्टम के जरिए संस्थागत कोटा सीटों में बदल दिया जाता था। तलाशी में अपराध-संकेती साक्ष्य पाये गए हैं जो सीटों के रूपांतरण, दलालों को कमीशन के भुगतान और नकदी प्राप्ति के बदले सीटों की बिक्री के आरोपों को पुष्ट करते हैं। एमबीबीएस एवं पीजी सीटों के रूपांतरण के लिए विविध एजेंटों के उपयोग के साक्ष्य भी पाए गए हैं। ट्रास्टियों के लाभ के लिए अचल परिसंपत्तियों की खरीद के उद्देश्य से ऑन-मनी के भुगतान के रूप में फंडों का परिवर्तन भी पाया गया है जिसमे बिक्रेता के स्वामित्व में नकदी की प्राप्ति, दलालों के हाथों में कमीशन और संबंधित पार्टियों के स्वामित्व में लिखित और ऑडियो से जुड़े पुष्ट साक्ष्य भी पाए गए हैं। ऐसी सृजित नकदी के संचालन, होटलों के निर्माण के लिए परिवर्तन के साक्ष्य भी...

केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने ब्राजील के क्यूरीटिबा में ब्रिक्स संस्कृति मंत्रियों की बैठक में भाग लिया

Image
केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने ब्राजील के क्यूरीटिबा में आयोजित ब्रिक्स संस्कृति मंत्रियों की बैठक में भाग लिया।   इस अवसर पर श्री पटेल ने कहा कि भारत ब्रिक्स के साथ अपने जुड़ाव को बहुत महत्व देता है जो आपसी हितों के समसामयिक वैश्विक मुद्दों पर परामर्श, समन्वयन एवं सहयोग के लिए एक बहुमूल्य मंच के रूप में उभरा है तथा इसने परस्पर समझ को बढ़ावा देने में सहायता की है। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सदस्य देशों के बीच सांस्कृतिक क्षेत्रों में मित्रता एवं सहयोग के मजबूत बंधनों की दिशा में सहयोग देने के प्रति पुनर्संकल्प किया। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं परंपराओं को देखते हुए हम कलाओं, संग्रहालयों एवं दीर्घाओं, सांस्कृतिक विरासत, पुरातत्व, साहित्य, बच्चों एवं युवाओं के लिए थिएटर, फिल्मों आदि के क्षेत्रों में मित्रता एवं सहयोग के मजबूत रिश्तों की दिशा में योगदान देने के लिए समझ, सम्मान एवं हितों को साझा करते हैं। श्री पटेल ने कहा कि सदस्य देशों ने सांस्कृतिक सहयोग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचते...

राष्ट्रव्यापी पर्यटनपर्व 2019 का पहला सप्ताह देशभर में रंगारंग गतिविधियों का साक्षी रहा

Image
पर्यटन मंत्रालय ने 2 से 13 अक्टूबर 2019 तक एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम  ‘ पर्यटन पर्व 2019 ’  का आयोजन किया    है। समारोह के पहले सप्ताह में देशभर की विभिन्न गतिविधियां शामिल थीं। पर्व का नई दिल्ली स्थित राजपथ लॉन में 2 से 6 अक्टूबर 2019 तक आयोजन किया गया। पांच दिवसीय समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों में नृत्य, संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया गया। पर्यटन पर्व 2019 महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को समर्पित है।         यह कार्यक्रम देशभर के कलाकारों, शिल्पकारों, रसोइयों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने और हस्तशिल्प को बेचने, दोनों के लिए मंच प्रदान करके पर्यटन के लाभों पर ध्यान केन्द्रित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस मायने में यह एक सामाजिक और सांस्कृतिक प्रचार वाहक होने के अलावा एक बेहतरीन आर्थिक साधन है। पर्यटन पर्व के तीन घटकः देखो अपना देशः  भारतीयों को अपने देश में घूमने के लिए प्रोत्साहित किया। देशभर में छात्रों के लिए कई गतिविधियां जैसे कि पर्यटन के आकर्षण और अनुभवों को कवर करने...