नारी सशक्तिकरण वर्ष के अंतर्गत आयोजित शक्ति सम्वर्धन गयत्री महायज्ञ का द्वितीय दिवस..
नारी सशक्तिकरण वर्ष के अंतर्गत दिनांक 13 से 16 दिसंबर 2024 की तिथियों में फौजी लॉन सीतापुर रोड बख्शी का तालाब लखनऊ परिसर में शांतिकुंज हरिद्वार की टोली द्वारा संपन्न कराए जा रहे आयोजन के दूसरे दिन आज भी यज्ञ कर्ताओं की अच्छी उपस्थिति रही।
गुरु और गयत्री के आह्वान के बाद सर्वतोभद्र एवं पंच वेदिका के साथ कलशादि आवहित देव शक्तियों पूजन के साथ यज्ञ संपन्न हुआ। टोली नायक श्री सुनील शर्मा ने यज्ञ और गयत्री महिमा तथा व्यक्ति के जीवन उपयोग इत्यादि युग ऋषि के विचारों को बड़े सुरुचिपूर्ण ढंग से पहुंचाया।
अपराह्न के सत्र में हृदयस्पर्शी गुरु वंदना के साथ श्री शर्मा जी द्वारा बताया गया कि जीवन में कर्मफल, विचार और संस्कार का महत्व तथा उन्हें परिष्कृत करने में गयत्री उपासना की उपयोगिता पर कथानकों के माध्यम से प्रकाश डाला गया।
कल दिनांक 15 दिसंबर को प्रातः गयत्री महायज्ञ तथा अपराह्न गयत्री दीप महायज्ञ संपन्न होगा। सभी श्रद्धालुओं का भावपूर्ण आमंत्रण है। आज की झलकियाँ निम्नवत अवलोकनीय हैं। 👇
डॉ. ए.पी. शुक्ल
Comments