मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी से शिष्टाचार भेंट की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने प्रदेश के विकास तथा जनता के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रदान किए जा रहे मार्गदर्शन के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोविड-19 की फस्र्ट वेव में प्रधानमंत्री जी द्वारा बताए गये ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ के मंत्र को राज्य सरकार ने दूसरी लहर के दौरान भी अपनाए रखा, जिसके बेहतर परिणाम प्राप्त हुए और संक्रमण को नियंत्रित करने में सफलता मिली। कोविड-19 की दूसरी लहर में जब ऑक्सीजन की मांग में अचानक वृद्धि हुई, उस समय रेल मंत्रालय द्वारा ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेल के संचालन तथा भारतीय वायु सेना के विमानों द्वारा ऑक्सीजन टैंकर के परिवहन से प्रदेश में आॅक्सीजन की आपूर्ति करने में बड़ी मदद मिली। उन्होंने संकट की उस घड़ी में प्रदेश में ऑक्सीजन की सुचारु उपलब्धता के लिए प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पी0एम0 केयर्स फण्ड के माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदों के लिए ऑक्सीजन प्लाण्ट की स्वीकृति से ऑक्सीजन उपलब्धता की स्थायी व्यवस्था करने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 18 वर्ष से अधिक सभी नागरिकों के लिए राज्यों को निःशुल्क कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने का अभिनन्दनीय निर्णय लिया। अनेक प्रदेश सरकारों को 18 से 44 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन की व्यवस्था का अर्थ वहन करने में दिक्कत हो रही थी। उन्होंने राज्यों की इस समस्या का समाधान किये जाने के लिए प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Comments
The slot machines 김포 출장마사지 come in 메리트 카지노 고객센터 at up to 10,000 square 여수 출장샵 feet and come 당진 출장마사지 in at 5,000 feet. There are 10,000 slot machines on 김제 출장마사지 the market. · There is a slot machine called