Posts

Showing posts from 2021

राज्य सरकार द्वारा सरकारी व निजी क्षेत्रों मेंनौकरी की सम्भावनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा

Image
लखनऊ: 01 अक्टूबर, 2021 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों की धारणा बदली है। प्रदेश में सरकारी नौकरी में मेरिट के आधार पर योग्यता व क्षमता के अनुसार चयन किया जा रहा है। प्रदेश मेें चयन एवं पोस्टिंग की प्रक्रिया बिना सिफारिश के हो रही है। प्रदेश में 2017 से पूर्व की विसंगतियों को समाप्त करते हुए ईमानदार, स्वच्छ, पारदर्शी व्यवस्था से जोड़ने का कार्य हो रहा है। मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में सम्पन्न एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2019 के माध्यम से नायब तहसीलदार के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान कर रहे थे। उन्होंने 15 नवचयनित नायब तहसीलदारों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में कुल 110 नायब तहसीलदारों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए।   मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा 145 पदों हेतु नायब तहसीलदारों का चयन हुआ है। इनमें 110 चयनित अभ्यर्थियों की पुलिस वैरीफिकेशन आदि नियुक्ति सम्बन्धी औपचारिकताएं पूर्ण होने के पश्चात आज नियुक्ति पत्र ...

इक्यावन महिला पुलिस अफसर एवं पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

Image
महिला पुलिस के सेवा समर्पण पर आधारित कार्यक्रम 12  सितम्बर को अंतराष्ट्रीय महिला पुलिस दिवस के रूप में जाना जाता है। इस महिला पुलिस दिवस को ध्यान में रखते हुए शेमेश आसरा हेलपेज हैंड्स सोसाइटी,माँ गायत्री सेवा संस्थान एवं शाश्वत सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्ल्ब के संयुक्त तत्वाधान के माध्यम से नारी शक्ति पुलिस महिला सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को गुलशन एन्कलेव पार्क खुर्रमनगर लखनऊ में किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से महिला पुलिस अफसरों एवं महिला पुलिसकर्मियों के लिए था। इस कार्यक्रम की मुख्य सहयोगिता शेमेश एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड एवं आसरा इंटरप्राइजेज ने की। नारी शक्ति पुलिस महिला सम्मान के अंतर्गत पुलिसिंग के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली लखनऊ से इक्यावन महिला पुलिस अधिकारियों को एवं नौ वरिष्ठ आईपीएस, पीपीएस अधिकारियों को इस समारोह में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व आई जी ऊप्र पुलिस एवं सदस्य पुलिस भर्ती बोर्ड आर के चतुर्वेदी रहे। मुख्य अतिथि के रूप में डीसीपी क्राइम अगेंस्ट वीमेन लखनऊ रुचिका चौधरी एवं  एस. आर.ग्लोबल मैनेजमेंट कॉलज के चेयरमैन...

आपदा प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए

  लखनऊ: 17 सितम्बर, 2021  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक बैठक में प्रदेश में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने राहत कार्य पूरी सक्रियता से संचालित करने तथा प्रभावितों को तत्परतापूर्वक मदद एवं राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि जहां कहीं भी जल भराव हुआ है, उन क्षेत्रों में तत्काल जल निकासी की व्यवस्था की जाए। नगरीय निकायों द्वारा पूरी क्षमता के साथ जल निकासी के प्रबंध किए जाएं। ग्रामीण इलाकों में भी इसी प्रकार जल जमाव की समस्या का समाधान किया जाए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि संक्रामक रोग न फैलने पाएं, इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किये जायें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला अस्पतालों में डॉक्टरों, पैरामेडिक्स सहित सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता बनाये रखी जाए। एन्टी रेबीज इंजेक्शन तथा एन्टी स्नेक वेनम सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध रहे। उन्होंने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग और एन्टी लार्वा स्प्रे करने ...

मुख्यमंत्री ने स्व0 श्री कल्याण सिंह केपार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

Image
लखनऊ: 23 अगस्त, 2021 उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व0 श्री कल्याण सिंह का आज बसीघाट (नरौरा), जनपद बुलन्दशहर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इससे पूर्व स्व0 श्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द जी, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की ओर से पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जूबिन इरानी ने स्व0 श्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि के नायक और उत्तर प्रदेश में दलितों गरीबों, वंचितों, पिछड़ों की आवाज व सुशासन के प्रणेता श्रद्धेय स्व0 श्री कल्याण सिंह जी की अंतिम विदाई महानायकों जैसी सम्पन्न हुई है। उन्होंने प्रदेशवास...

हाथों में बेड़िया डालकर सरकार के विरोध में पत्रकारों ने किया प्रदर्शन

हरदोई: सरकार द्वारा मीडिया की स्वतंत्रता पर पाबंदी लगाने के उद्देश्य से मीडिया संस्थानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी की कार्यवाही के विरोध में हरदोई प्रेस क्लब ने कड़ा विरोध जताया। इस सम्बंध में सभी पत्रकारों ने हांथों में बेड़ियां डालकर सरकार की कार्यशैली के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा।  ज्ञापन में पत्रकारों ने बताया कि कल 22 जुलाई को भारत समाचार व दैनिक भास्कर सहित दो मीडिया संस्थानों पर सरकार ने रंजिशन आयकर विभाग की कार्यवाही कराई है। उपरोक्त मीडिया संस्थानों द्वारा लंबे समय से निष्पक्ष समाचारों का संचालन किया जा रहा था, जिससे सरकार की कुरीतियां बेनकाब हो रही थीं, इसलिए सरकार ने दमनकारी नीति अपनाते हुए मीडिया पर पाबंदी लगाने की नाकाम कोशिश की है।वरिष्ठ पत्रकार अपवा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आनंद शुक्ला व वरिष्ठ पत्रकार  अभयशंकर गौड़। विजय पांडेय ने कड़े शब्दों में इस घटना की निंदा की उन्होंने सरकार पर द्वेषपूर्ण भावना से कार्यवाही किये जाने का आरोप लगाया। इस मौके पर हरदोई प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार  हरिश्याम बाजपेई, वीरेश गुप्ता, आकाश शुक्ला, विनोद ...

भारत के कृषि उत्पादों के निर्यात को क्षेत्र से बढ़ावा देने के लिए वाराणसी में एपीडा द्वारा बैठक का आयोजन

  कृषि फसलों के निर्यात को बढ़ावा देने और वैश्विक कार्यप्रणालियों के पालन के लिए ,  कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) ,  व्यापारियों ,  निर्यातकों ,  कृषि वैज्ञानिकों ,  उत्तर प्रदेश सरकार और अन्य संस्थानों के सहयोग से आज वाराणसी में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में वाराणसी क्षेत्र के  200  से अधिक किसानों ने भाग लिया ,  जहां कृषि वैज्ञानिकों और प्रमुख संस्थानों के अधिकारियों ने क्षेत्र से कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसानों द्वारा विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त अच्छी कृषि पद्धतियों (जीएपी) के पालन के लिए बहुमूल्य जानकारी प्रदान की। किसानों को जीएपी कार्यान्वयन ,  कीट मुक्त खेती सुनिश्चित करने ,  ताजे फलों और सब्जियों में रोगों की पहचान ,  पौधों के संगरोध ,  और पूर्वी उत्तर प्रदेश से कृषि-निर्यात को बढ़ावा देने की रणनीति पर भी तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। इस बैठक में आईसीएआर-केंद्रीय उपोष्णकटिबंधीय बागवानी संस्थान ,  आईसीएआर- भारतीय मृ...

केवीआईसी ने भूटान, संयुक्त अरब अमीरात और मैक्सिको में ट्रेडमार्क का पंजीकरण कराया; खादी ब्रांड की पहचान की रक्षा के लिए 40 देशों में आवेदन दाखिल किया

Image
  खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने हाल ही में तीन देशों- भूटान,  संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और मैक्सिको में अपने ट्रेडमार्क का पंजीकरण कराया है। यह विश्व स्तर पर "खादी" ब्रांड की पहचान की रक्षा करने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है। इन देशों के अलावा, केवीआईसी के ट्रेडमार्क आवेदन दुनिया भर के 40 देशों में लंबित हैं जिनमें अमेरिका, कतर, श्रीलंका, जापान, इटली, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, ब्राजील और अन्य शामिल हैं। जहां केवीआईसी ने नौ जुलाई को भूटान में नवीनतम ट्रेडमार्क पंजीकरण हासिल किया; उसे संयुक्त अरब अमीरात में 28 जून को ट्रेडमार्क पंजीकरण प्रदान किया गया। इसके साथ, केवीआईसी पहली बार पश्चिम एशिया के किसी देश में ट्रेडमार्क पंजीकरण हासिल करने में सफल रहा है। इससे पहले, केवीआईसी को दिसंबर 2020 में मैक्सिको में "खादी" के लिए ट्रेडमार्क पंजीकरण मिला था। अब तक केवीआईसी को छह देशों- जर्मनी, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, रूस, चीन और यूरोपीय संघ में "खादी" शब्द का ट्रेडमार्क पंजीकरण हासिल था, जहां कुछ वर्गों में ट्रेडमार्क पंजीकरण दिए गए थे। हालांकि, भू...

भारत में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 37,21 करोड़ से अधिक पहुंच गया

Image
आज सुबह सात बजे तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार भारत में आमूल टीकाकरण कवरेज कल 37 करोड़ के पार हो गई है। कुल 48,04,423 सत्रों में टीके की कुल 37,21,96,268 खुराकें लगाई गईं। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 30,55,802  खुराकें दी गईं विवरण इस प्रकार हैः   स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,02,44,459 दूसरी खुराक 73,84,439 अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,76,51,159 दूसरी खुराक 98,42,138 18-44  वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 11,00,15,954 दूसरी खुराक 35,15,490 45-59  वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 9,29,29,982 दूसरी खुराक 2,27,96,218 60  वर्ष से अधिक स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 6,99,01,188 दूसरी खुराक 2,79,15,241 कुल 37,21,96,268   सबके लिये कोविड- 19  टीकाकरण का नया अध्याय  21  जून , 2021  को शुरू हुआ था। केंद्र सरकार देशभर में कोविड- 19  टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये कटिबद्ध है। पिछले  24  घंटों के दौरान भारत में  42,766   दैनिक नये मामले दर्ज किये गये। लगातार  13  दिन से  50  हजार से ...

अन्य ऊर्जा स्रोत से चमकने वाला दुर्लभ सुपर ल्यूमिनस सुपरनोवा का पता लगाया गया

Image
भारतीय शोधकर्ताओं ने एक अत्यंत उज्जवल और हाइड्रोजन कमी के साथ तेजी से उभरने वाले सुपरनोवा का पता लगाया है जो एक अति-शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्र के साथ एक अनोखे न्यूट्रॉन तारे से ऊर्जा लेकर चमकता है। ऐसी प्राचीन आकाशीय पिंडों के गहन अध्ययन से प्रारंभिक ब्रह्मांड के रहस्यों की जांच करने में मदद मिल सकती है। इस प्रकार के सुपरनोवा को सुपरल्यूमिनस सुपरनोवा (एसएलएसएनई )  कहा जाता है जो काफी दुर्लभ होते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वे आम तौर पर बहुत बड़े तारों (न्यूनतम द्रव्यमान की सीमा सूर्य के 25 गुना से अधिक) से उत्पन्न होते हैं और हमारी आकाशगंगा अथवा आसपास की आकाशगंगाओं में ऐसे विशाल तारों का वितरण काफी विरल है। उनमें एसएलएसएनई-1 स्पेक्ट्रोस्कोपिक तौर पर अब तक पुष्टि की गई लगभग 150 आकाशीय पिंडों में शामिल है। ये प्राचीन पिंड सबसे कम समझे जाने वाले सुपरनोवा में शामिल हैं क्योंकि उनके अंतर्निहित स्रोतों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है और उनकी अत्यधिक चमक को पारंपरिक एसएन पावर सोर्स मॉडल का उपयोग करके भी स्पष्ट नहीं किया जा सका है जिसमें  Ni 56  - Co 56  - Fe 56   क...

मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार गांव, गरीब और किसान की सीधी मदद करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने समस्त नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से कोरोना कालखण्ड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में स्थानीय प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए मानवता की सेवा में सहभागी बनने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री जी ने जिला पंचायत के सभी 75 अध्यक्षों को और 825 क्षेत्र पंचायत के प्रमुखों को बधाई देते हुए कहा कि त्रिस्तरीय व क्षेत्र पंचायत चुनाव के परिणाम आज सामने आए हैं। 26 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी और उसके बाद 04 चरणों में चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें ग्राम पंचायत के लिए 58,189 में से 58,176 में चुनाव सम्पन्न हुए। क्षेत्र पंचायत के 75,852 में से 75,852 के चुनाव सम्पन्न हुए। 7,32,485 ग्राम पंचायत समिति के सदस्य चुने गए। क्षेत्र पंचायत प्रमुख के 826 में से 825 सीटों पर चुनाव सम्पन्न हुए। मतगणना अपने अन्तिम चरणों में है। जिला पंचायत की 3,050 सीटों पर चुनाव सम्पन्न हुए थे, जिनमें से 75 जिला पंचायत अध्यक्षों ...

प्रदेश के समस्त जनपदों में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन प्रदेश में 11 लाख 60 हजार से अधिक वादों का निस्तारण किया गया

लखनऊः10 जुलाई, 2021         उत्तर प्रदेश में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रत्येक जनपद में किया गया। राष्ट्रीय विधिक सहायता प्राधिकरण के निर्देश पर आयोजित इस लोक अदालत में पूरे प्रदेश में 11 लाख 60 हजार से अधिक वादों का निस्तारण किया गया एवं 624 करोड़ रूपये से अधिक धनराशि का सेटेलमेन्ट विभिन्न वादों मंे किया गया है।          मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लोक अदालत के माध्यम से आमजन के वर्षाें से लम्बित वादों का इतनी भारी संख्या में निस्तारण के लिये जनपद के सभी न्यायिक एवं प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को बधाई दी है। उन्होेंने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।          मुख्यमंत्री जी ने अध्यक्ष, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण मा0 उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश श्री मुनीश्वर नाथ भण्डारी जी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया है कि आगे आने वाले समय में प्रदेश में लोक अदालत आयोजित किये जाने पर राज्य सरकार अपना पूर्ण सहयोग देगी, जिससे वादकारियों के लम्बित वा...

भारत और यूके ने वर्चुअल माध्‍यम से वित्तीय बाजार संवाद में हिस्सा लिया

  भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) ने कल देर शाम वर्चुअल माध्‍यम से भारत-यूके फाइनेंशल मार्केट डायलॉग (वित्तीय बाजार संवाद  - “ संवाद ” ) की उद्घाटन बैठक की।वित्तीय सेक्टर में द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिये अक्टूबर 2020 में 10वें आर्थिक और वित्तीय संवाद (ईएफडी) की स्थापना की गई थी। इस संवाद में भारतीय पक्ष से वित्त मंत्रालय के आला अफसर और यूके की तरफ से वहां के वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में भारत और यूके की स्वतंत्र नियामक एजेंसियों ने भी हिस्सा लिया, जिनमें भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण, भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण, बैंक ऑफ इंग्लैंड और फाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी शामिल थे। संवाद के दौरान चार विषयों पर विशेष चर्चा की गईः जीआईएफटी- गिफ्ट (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी) सिटी, भारत का प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र, बैंकिंग और भुगतान, बीमा और पूंजी बाजार इन मुद्दों पर सरकारों के बीच चर्चा के बाद, निजी क्षेत्र के साझीदारों को बातचीत के लिये आमंत्रित किया गया। ...

अनुराग ठाकुर ने युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

Image
  अनुराग ठाकुर ने आज नई दिल्ली में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री ने कहा कि वह प्रदान की गई जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि वह पिछले खेल मंत्री श्री किरेन रिजिजू द्वारा इस मंत्रालय में किए गए अच्छे काम को आगे बढ़ाएंगे और देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हर संभव उपाय करेंगे। श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की दृष्टिकोण के अनुसार खेल और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की योगदान वृद्धि करने का प्रयास करेंगे। खेल विभाग के सचिव श्री रवि मित्तल और युवा कार्यक्रम विभाग की सचिव सुश्री ऊषा शर्मा ने खेल मंत्री श्री अनुराग ठकुर का उनके कक्ष में स्वागत किया।   श्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश से भारतीय संसद (लोकसभा) सदस्य के रूप में चार बार निर्वाचित हुए हैं। इससे पहले श्री ठाकुर 31 मई 2019 से 7 जुलाई, 2021 तक वित्त और कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री का कार्यभार संभाल चुके है। संसद के भीतर उन्होंने सूचना प्रौद्योगि...

प्रधानमंत्री ने हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोईज़ की हत्या पर शोक व्यक्त किया

  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोईज़ की हत्या और प्रथम महिला मार्टिन मोईज़ पर हुये हमले पर दु:ख व्यक्त किया है। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा है, “मैं हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोईज़ की हत्या और प्रथम महिला मार्टिन मोईज़ पर हमले से दु:खी हूं। राष्ट्रपति मोईज़ के परिजनों और हैती के लोगों के प्रति मेरी संवेदनायें।”  

मुख्यमंत्री ने श्रावण मास में भगवान शिव के भक्तों की पवित्र कांवड़ यात्रा-2021 की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

Image
लखनऊ : 09 जुलाई, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने श्रावण मास में भगवान शिव के भक्तों की पवित्र कांवड़ यात्रा-2021 की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की आज समीक्षा की। उन्होंने कहा कि श्रावण मास 25 जुलाई, 2021 से प्रारम्भ हो रहा है। इसके दृष्टिगत प्रदेश के विभिन्न जनपदों व मार्गों पर श्रद्धालुगण द्वारा निकाली जाने वाली कांवड़ यात्राओं के सम्बन्ध में सभी तैयारियां समय से सुनिश्चित कर ली जाएं। इन यात्राओं में कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन सुनिश्चित हो। कांवड़ यात्राओं के सुरक्षित, सकुशल एवं सफल संचालन के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की कोताही न हो। उन्होंने कहा कि श्रावण मास के प्रारम्भ होने के पूर्व बकरीद का भी त्यौहार पड़ रहा है। इसके दृष्टिगत सतर्कता और सावधानी आवश्यक है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के दृष्टिगत प्रत्येक स्तर पर कांवड़ संघों से संवाद स्थापित किया जाए। अनावश्यक भीड़ न एकत्र हो। कोविड के सम्बन्ध में सतर्कता व सावधानी के सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि कोविड की सेकेण्ड वेव पर नियंत्रण हुआ है, किन्तु सावधानी हर स्तर पर बरत...

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से बचाव एवं उपचार की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिये

Image
लखनऊ : 09 जुलाई, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोविड-19 से बचाव एवं उपचार की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण को नियंत्रित करने में ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ की नीति कारगर सिद्ध हो रही है। प्रदेश में कोविड-19 का संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में है। किन्तु कोरोना वायरस अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसके दृष्टिगत संक्रमण से बचाव के लिए पूरी सतर्कता एवं सावधानी बरती जाए। मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि विगत 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 90 नये मामले प्रकाश में आये हैं। इसी अवधि में 162 संक्रमित व्यक्तियों का सफल उपचार कर डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1,697 है। राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि विगत दिवस प्रदेश में 02 लाख 62 हजार 568 कोरोना टेस्ट किये गये। प्रदेश में अब तक 06 करोड़ 01 लाख 01 ...

मोदी सरकार ने नये सहकारिता मंत्रालय का गठन किया

  मोदी सरकार ने 'सहकार से समृद्धि' के स्वप्न को साकार करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए एक अलग 'सहकारिता मंत्रालय' का गठन किया है। यह मंत्रालय देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए एक अलग प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा प्रदान करेगा। यह सहकारी समितियों को जमीनी स्तर तक पहुंचने वाले एक सच्चे जनभागीदारी आधारित आंदोलन को मजबूत बनाने में भी सहायता प्रदान करेगा। हमारे देश में सहकारिता आधारित आर्थिक विकास मॉडल बहुत प्रासंगिक है जहां प्रत्येक सदस्य अपनी जिम्मेदारी की भावना के साथ कार्य करता है। यह मंत्रालय सहकारी समितियों के लिए 'कारोबार में सुगमता' के लिए प्रक्रियाओं को कारगर बनाने और बहु-राज्य सहकारी समितियों (एमएससीएस) के विकास को सक्षम बनाने की दिशा में कार्य करेगा। केंद्र सरकार ने समुदाय आधारित विकासात्मक भागीदारी के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता का संकेत दिया है। सहकारिता के लिए अलग मंत्रालय का गठन भी वित्त मंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा को पूरा करता है।

पीयूष गोयल ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र के व्यापार मंत्रियों के साथ विशेष बैठक को संबोधित किया

  वाणिज्य एवं उद्योग, रेलवे, उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने आज हिंद-प्रशांत क्षेत्र के बिजनेस समुदाय को इस क्षेत्र के विकास, व्यापार और आर्थिक विकास को मजबूत करने के प्रयासों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने  "साझा समृद्धि के लिए रोड मैप विकसित करने" के विषय पर भारत-प्रशांत क्षेत्र के व्यापार मंत्रियों के साथ सीआईआई की विशेष बैठक में मुख्य भाषण देते हुए कहा कि भारत के ट्रैक रिकॉर्ड को मित्रों को विश्वास दिलाना चाहिए कि आने वाले वर्षों में यह उनका स्वाभाविक और सबसे विश्वसनीय सहयोगी होगा। श्री गोयल ने कहा कि जब हम साझा समृद्धि की बात करते हैं तो हमें यह याद रखना चाहिए कि "साझा प्रतिबद्धता के बिना साझा समृद्धि असंभव है"। उन्होंने कहा कि यह प्रतिबद्धता है जिसमें चुनौतियों के साथ-साथ अवसरों और जोखिमों के साथ-साथ पुरस्कारों को साझा करने पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि महामारी के कारण होने वाली सभी पीड़ा के बीच उम्मीद है। यह उम्मीद है राष्ट्रों के बीच एक दूसरे को मदद करने के लिए भाईचारे की बढ़ती भावना। उन्होंने...

ब्रिक्स देशों ने उच्च शिक्षा व टीवीईटी में अकादमिक सहयोग बढ़ाने, छात्र व शिक्षक की आवाजाही की सुविधा, दोहरी और संयुक्त डिग्री को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया

  पांच ब्रिक्स देशों के शिक्षा मंत्रियों ने आज उच्च शिक्षा, तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण (टीवीईटी) में अपने अकादमिक और अनुसंधान सहयोग को और मजबूत करने के संकल्प के साथ एक संयुक्त घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए। भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के हिस्से के रूप में आयोजित ब्रिक्स शिक्षा मंत्रियों की 8वीं बैठक में, मंत्रियों ने दो विषयों पर विचार-विमर्श किया-समावेशी व समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल व तकनीकी समाधानों का लाभ उठाना और अनुसंधान व अकादमिक सहयोग को बढ़ाना। गुणवत्तापूर्ण समावेशी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल व तकनीकी समाधानों का लाभ उठाने की जरूरत के संबंध में सदस्य राष्ट्रों ने अपने ज्ञान के आधार को बनाने और इसे विस्तारित करने पर सहमति व्यक्त की, जो इस संबंध में पहल करने में सहायता करेगा। वे एक-दूसरे के साथ ज्ञान और सर्वश्रेष्ठ अभ्यासों को साझा करने की अनुमति देने वाली प्रणाली के निर्माण की सुविधा के लिए भी सहमत हुए। इनमें संगोष्ठी, नीतिगत संवाद और विशेषज्ञों के साथ बातचीत जैसी कुछ प्रणाली शामिल हो सकती है...