रोटरी क्लब कोटा नार्थ द्वारा एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत निः शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया..
रोटरी क्लब कोटा नार्थ के अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल सचिव ने बताया कि रोटरी के एनीमिया मुक्त अभियान के तहत विशाल निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर लगाया जिसमे 116 लोगों की जांच एव चिकित्सा की गई शिविर में मुख्य अतिथि रेड क्रॉस सोसायटी राजस्थान के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने कहा की रोटरी क्लब कोटा नार्थ द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है जिससे आमजन को बहुत लाभ मिलता है
रोटरी डिस्ट्रिक्ट से पूर्व प्रान्त पाल प्रदुमन पाटनी सहायक प्रान्त पाल आनन्द खंडेलवाल , प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ आर बी गुप्ता ने बताया कि महावीर नगर स्थित गुप्ता हॉस्पिटल एण्ड फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर पर आयोजित शिविर में जिन भी लोगों का हीमोग्लोबिन कम आया उन्हें एक माह की दवाई फ्री दी गई ।चिकित्सा शिविर में डॉ जिया डॉ महावीर बारदानिया रेशमा मीणा हर्षिता सक्सेना पूनम भाटिया रईसा बेगम रोटेरियन अनुराग अग्रवाल ने सहयोग किया लैब टेक्निशियन नवीन प्रजापति एव सुरेन्द्र द्वारा रक्त की जांच की गई
अंत में रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल एव गौरव सूद ने सभी का धन्यवाद आभार प्रकट किया ।
Comments