इलेक्ट्रोपैथी रिसर्च में राजस्थान अब बढ़ेगा आगे..

राज्य में इलेक्ट्रोपैथी विकास हेतु बजट आवंटन के लिए सरकार के सामने रखी गई मांग 

राज्य के जिला सचिवों की बैठक में हुए कई अहम निर्णय। इलेक्ट्रोपैथी रिसर्च पर किया गया प्रस्ताव पारित। इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा परिषद के संरक्षक इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक आर बी गुप्ता कोटा संभाग प्रभारी शादाब अहमद ने बताया की कोटा से जिला सचिव महावीर प्रसाद तथा उप जिला सचिव जी पी राजकुमार भी इस बैठक में शामिल हुए।
इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक चिकित्सा परिषद,जयपुर के जिला सचिवों की एकदिवसीय बैठक का आयोजन होटल क्रेस्टमोंट में किया गया।
राज्य में चल रहे 216 इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविरों की श्रृंखला पर सब ने अपने-अपने अनुभव रखते हुए जानकारी दी की इन चिकित्सा शिविरों से राजस्थान की स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत बड़ा योगदान मिला है। परिषद के सचिव गोविंद लाल सैनी ने चिकित्सा शिविरों में सहयोग करने वाली सेवाभावी सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए इलेक्ट्रोपैथी दवाओं से जनता की सेवा करते रहने का आह्वान किया। 
सभी जिलों के चिकित्सकों ने मिलकर इस पद्धति के प्रचार प्रसार हेतु और अधिक कार्य करने की 2 वर्षों की व्यापक योजना तैयार की। पद्धति के विकास हेतु चिकित्सकों द्वारा राज्य सरकार से इस पद्धति के लिए बजट आवंटन की भी मांग की गई। 
परिषद के महामंत्री लुनेश मालवीय ने पिछले दो सालों में हुई रिसर्च पर प्रकाश डालते हुए राजस्थान को अपनी भूमिका बढ़ाने का आह्वान किया। इलेक्ट्रोपैथी पौधों एवं औषधियो पर व्यापक विचार विमर्श के बाद अनेक संस्थाओं से जुड़कर रिसर्च करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। 
पूज्य महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनके राष्ट्र के प्रति योगदान को स्मरण किया गया। 2 मिनट का मौन रखकर सभी चिकित्सकों ने महात्मा गांधी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी के जन्म दिवस पर सभी चिकित्सकों द्वारा उनको बधाई देते हुए वित्त मंत्री के रूप में इलेक्ट्रोपैथी के लिए बजट आवंटन की बात कही।
परिषद के अध्यक्ष हेमंत सेठिया द्वारा राज्य में इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड गठन के सभी पहलुओं पर विचार करते हुए आगामी कार्य योजना को सफल बनाने पर बल दिया गया। बांसवाड़ा,डूंगरपुर, कोटा, सवाई माधोपुर,अजमेर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, दौसा, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, पाली सहित जयपुर के प्रमुख चिकित्सकों ने इस बैठक में भाग लिया।      

                      प्रस्ताव
इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा परिषद, जयपुर, राजस्थान के हम सभी सदस्य प्रस्ताव पारित करते हैं कि
इलेक्ट्रोपैथी- औषधिय पौधों एवं इलेक्ट्रोपैथी औषधियों (Medicines) पर रीसर्च करने हेतु राज्य भर में काम करेंगे।
EHCP के हम सदस्य यह भी प्रस्ताव पारित करते हैं कि इस कार्य हेतू
1. राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय 
2. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर 
3. राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर
4. राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर 
5. फार्मेसी रिसर्च इंस्टीट्यूट राजस्थान 
6. एवं देश के अन्य रिसर्च अनुसंधान केंद्रो से पत्राचार कर उनके साथ रिसर्च हेतु कॉलोब्रेशन करेंगे। 
इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा परिषद के हम सभी सदस्य यह भी संकल्प लेते हैं कि रिसर्च कार्य को राजस्थान में गति प्रदान करने हेतु आवश्यक धन की व्यवस्था स्वयं के द्वारा तथा समाज से एवं सरकार से सहयोग लेते हुए करेंगे।

Comments

मुख्य समाचार

योगी आदित्यनाथ के मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

राज्यपाल से मिले प्रशिक्षु आई0पी0एस0 अधिकारी..

वर्षांत समीक्षा 2018 - मानव संसाधन विकास मंत्रालय