इलेक्ट्रोपैथी रिसर्च में राजस्थान अब बढ़ेगा आगे..
राज्य में इलेक्ट्रोपैथी विकास हेतु बजट आवंटन के लिए सरकार के सामने रखी गई मांग राज्य के जिला सचिवों की बैठक में हुए कई अहम निर्णय। इलेक्ट्रोपैथी रिसर्च पर किया गया प्रस्ताव पारित। इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा परिषद के संरक्षक इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक आर बी गुप्ता कोटा संभाग प्रभारी शादाब अहमद ने बताया की कोटा से जिला सचिव महावीर प्रसाद तथा उप जिला सचिव जी पी राजकुमार भी इस बैठक में शामिल हुए। इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक चिकित्सा परिषद,जयपुर के जिला सचिवों की एकदिवसीय बैठक का आयोजन होटल क्रेस्टमोंट में किया गया। राज्य में चल रहे 216 इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविरों की श्रृंखला पर सब ने अपने-अपने अनुभव रखते हुए जानकारी दी की इन चिकित्सा शिविरों से राजस्थान की स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत बड़ा योगदान मिला है। परिषद के सचिव गोविंद लाल सैनी ने चिकित्सा शिविरों में सहयोग करने वाली सेवाभावी सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए इलेक्ट्रोपैथी दवाओं से जनता की सेवा करते रहने का आह्वान किया। सभी जिलों के चिकित्सकों ने मिलकर इस पद्धति के प्रचार प्रसार हेतु और अधिक कार्य करने की 2 वर्षों की व...