Posts

Showing posts from 2025

इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा परिषद की साधारण सभा संपन्न:- 217 इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर और राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी..

Image
जयपुर, राजस्थान: इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा परिषद, राजस्थान की दो दिवसीय साधारण सभा का हाल ही में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में जहां परिषद के आगामी कार्यक्रमों और विस्तार की रूपरेखा तय की गई, वहीं राज्य सरकार द्वारा नवगठित इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड को लेकर कुछ आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक संस्थाओं द्वारा फैलाए जा रहे "निराधार और द्वेषपूर्ण दुष्प्रचार" का भी कड़ा खंडन किया गया। सभा में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा पद्धतियों के बीच समन्वय और सहयोग पर ज़ोर दिया गया। भविष्य की कार्ययोजना: सेमिनार और 217 चिकित्सा शिविर साधारण सभा में लिए गए प्रमुख निर्णयों में से एक वर्ष 2026 में जयपुर में इलेक्ट्रोपैथी राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन है। यह सेमिनार विशेष रूप से इलेक्ट्रोपैथी अनुसंधान और पशु चिकित्सा में इलेक्ट्रोपैथी दवाओं के महत्व पर केंद्रित होगा, जो इस पद्धति के बहुआयामी उपयोग को रेखांकित करेगा। परिषद ने राज्यभर में जनसेवा के अपने संकल्प को दोहराते हुए घोषणा की कि इस वर्ष फिर से समाज के सहयोग से...

ज्येष्ठ के अंतिम मंगलवार को सनातनीयों ने कराया भव्य भंडारा..

लखनऊ, पिछले दस वर्षो से लगातार सनातन के पुजारी ब्रम्हदेव शर्मा व कॉलोनीवासीयों द्वारा ज्येष्ठ मास में भव्य भंडारा का आयोजन होता है. इस वर्ष भी अंतिम मंगलवार को 12 बजे दिन से भंडारा शुरू हुआ जिसमें बतौर सनातन धर्म व गौ रक्षा के प्रदेश प्रचारक/उमा फाउंडेशन के संस्थापक/उमा ग्रुप ऑफ़ कंपनी के चेयरमैन/राष्ट्रहित व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रौशन सिंह चंदन, भाजपा महिला की वार्ड अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका पाल, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती सुनीता त्यागी, राम कैलाश पाल, श्रीमती मीना कश्यप, विवेक शर्मा, विनीत शर्मा, टीकाराम सहित भक्तगण मौजूद रहकर कार्यक्रम को क्रियान्वत किया..