राज्यपाल ने आगामी दीपावली की शुभकामना देते हुए राजभवन में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी, आउटसोर्सिंग कर्मचारी को उपहार व मिष्टान्न वितरित किए
लखनऊ: 28 अक्टूबर, 2024 प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आगामी दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए राजभवन में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी एवं आउटसोर्सिंग कर्मियों को उपहार और मिष्ठान वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने सभी की सुख-समृद्धि, खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई भी दीं। इस अवसर पर राज्यपाल जी ने कहा कि राजभवन में समय-समय पर आयोजित विविध कार्यक्रमों का उद्देश्य राजभवन कार्मिकों एवं अध्यासितगणों के जीवन को स्वस्थ बनाना है। स्वस्थ शरीर में ही सकारात्मक विचार आते हैं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जिस क्षेत्र में कार्यरत है, उसे अपने कार्य में सर्वश्रेष्ठ योगदान देना चाहिए, क्योंकि इसी से विकसित भारत के सपने को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सीखना एक आजीवन प्रक्रिया है। हमें अपने कार्यों से समाज को कुछ देने का प्रयास करना चाहिए। हम अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य करने की कोशिश करें। राज्यपाल जी ने कहा कि हमें ईश्वर द्वारा प्रदत्त वस्तुओं का सदुपयोग तथा उससे संतोष करन...