Posts

Showing posts from December, 2025

डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच द्वारा 'महापरिनिर्वाण दिवस' पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि..

लखनऊ, भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस (6 दिसम्बर) के अवसर पर, डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भवन नाथ पासवान ने दिल्ली में बाबा साहेब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 26, अलीपुर रोड मेमोरियल परिसर में नमन श्री भवन नाथ पासवान ने नई दिल्ली स्थित ऐतिहासिक 26, अलीपुर रोड, डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल परिसर पहुँचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यह वह पवित्र स्थल है जहाँ बाबा साहेब ने अपने जीवन के अंतिम क्षण व्यतीत किए थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बाबा साहेब के त्याग, संघर्ष और राष्ट्र निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। श्री पासवान ने किया बाबा साहेब के आदर्शों का स्मरण इस अवसर पर, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पासवान ने कहा डॉ. अम्बेडकर केवल एक व्यक्ति नहीं थे, बल्कि वह एक विचारधारा थे। उन्होंने देश के शोषित, वंचित और पिछड़े वर्ग को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अथक प्रयास किए। आज जब हम बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, तब हमें उनके 'शिक्षित बनो, संगठित ...