Posts

Showing posts from November, 2025

251 कुण्डीय महायज्ञ हेतु जेब्रा पार्क में गायत्री परिवार का भूमि पूजन सम्पन्न..भूमि पूजन में कई प्रशासनिक अधिकारी व विशिष्ट अतिथि हुए शामिल..

Image
बाराबंकी। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में आगामी 26 से 29 नवम्बर तक बाराबंकी में सम्पन्न होने वाले 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ हेतु रविवार को पल्हरी स्थित जेब्रा पार्क में भूमि पूजन कार्यक्रम शान्तिकुंज हरिद्वार से पधारी टोली द्वारा सम्पन्न कराया गया,जिसमें कई जनपदों के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। सम्पूर्ण जेब्रा पार्क पीत परिधानों से बासन्तीमय हो गया।  कार्यक्रम का शुभारम्भ देव मंच पर स्थापित गुरू सत्ता के चित्रों पर पूजन अर्चन माल्यार्पण व कलश पूजन के साथ हुआ। मंच पर पूजन अर्चन जनपद के अपर जिला जज ज्ञान प्रकाश शुक्ला, एस0डी0एम0 सदर आनन्द तिवारी, एम0एल0सी0अंगद कुमार सिंह (सपत्नीक) व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका संजय कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। कलश पूजन से पूर्व शान्तिकुंज हरिद्वार से पधारे केन्द्रीय टोली नायक अन्र्तराष्ट्रीय कथा वाचक पं0श्याम बिहारी दुबे व उनकी टोली में आये गायक (श्यामजी), वादक मनीष साहू, सहायक पवन भारद्वाज व जे0पी0पाल द्वारा संगीतमय लहरी में गुरू वन्दना ’गुरू की छाया में शरण जा आ गया उसके जीवन में सुमंगल छा गया‘ प्रस्तुत क...

बिहार में एन डी ए की सरकार बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती है- पूर्व सांसद शीशराम सिंह रवि..।

Image
  लखनऊ। लोकसभा बिजनौर से निर्वाचित पूर्व सांसद शीश राम सिंह रवि ने बिहार प्रांत के चेनारी विधानसभा में डोर टू डोर मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान कहा कि विरासत और विकास के लिए, नौजवानों के रोजगार के लिए, अन्नदाता किसानों की खुशहाली के लिए,बहन बेटी की सुरक्षा के लिए बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। किसी भी विपक्षी दल की ताकत नहीं है जो रोक सके। पूर्व सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं व मतदाताओं से ग्राम पंचायत नारायणा, पलौथी, डुमरी, ग्राम छोटी की चुनरी ,विकासखंड शिवसागर, खुरमाबाद, खुदरा,तिलहरी,मोलहर, चेनारी में एनडीए के प्रत्याशी विधायक व पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम को भारी मतों से जिताने की अपील की है। पूर्व सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोक जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रत्याशी को यह सीट दी है।एनडीए के सभी घटक दल एक साथ है, लाखों मतों से एनडीए प्रत्याशी चुनाव जीतेगा।  पूर्व सांसद शीशराम सिंह रवि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर बिहार के चेनारी विधानसभा के रोहतास जिले में कई दिनों से डेरा डाले हुए हैं।विधान सभा क्षेत्र में आने वाले दलित मतदाताओ...