मुख्यमंत्री ने गीडा, गोरखपुर में 1,040 करोड़ रु0 लागत की20 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
लखनऊ : 22 फरवरी, 2024 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रही है, जिसका संकल्प एक विकसित भारत है। विकसित भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश तथा विकसित उत्तर प्रदेश के लिए विकसित गोरखपुर आवश्यक है। गोरखपुर के विकास के लिए औद्योगिक निवेश आवश्यक है। आज गोरखपुर में यह कार्य लगातार हो रहा है। इस प्रकार का सफल वातावरण एक अच्छी नीयत वाली सरकार के परिणाम स्वरूप ही सामने आता है। यहां उद्योग व निवेश प्रोत्साहन के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, गीडा व जनप्रतिनिधि के साथ जनता भी बधाई के पात्र हैं, जो अपनी भूमि देकर उद्योगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी आज सेक्टर-13, गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में 1,040 करोड़ रुपये लागत की 20 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के उपरान्त अपने विचार व्यक्त रहे थे। इन विकास परियोजनाओं में 650 करोड़ रुपये लागत की गीडा के सेक्टर 11 में कालेसर आवास...